

क्या हिन्दू धर्म में मृतक को केवल जलाने की ही प्रथा है । क्या हिंदू भी मुर्दे को दफनाते हैं।
हमने आज तक पढ़ा था कि हिन्दू और सिख लोग अपने मृतको का अंतिम संस्कार जला कर करते हैं तथा मुस्लमान और ईसाई लोग अपने मृतकों को दफनाते हैं। परन्तु अगर ध्यान से देखा जाये तो अल्वर्ट आइंस्टीन ,रावर्ट ओपेनहाइमर ,रुडयार्ड किपलिंग ,जॉर्ज हैरिसन और गोट्फ्रैड केलर का अंतिम संस्कार जला कर किया गया था। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ऍम