

विज्ञापन हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं ? क्या सच में विज्ञापन हमारी सोच बदल सकते हैं?
सिर दर्द की 200 तरह की दवाइयां मार्किट में उपलब्ध हैं पर जब हमें सिर में दर्द होता है तो हम मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं केवल डिस्प्रिन ! क्या हम जानते हैं क्यों ! इसके पीछे काम करती है विज्ञापन की मानसिकता। एक ही विज्ञापन को टेलीविज़न पर बार-बार दोहराकर उपभोक्ता की स्मृति में दर्ज करना प्रयोजक का लक्ष्य