

हिमाचल प्रदेश में बैसाखी के उत्सव की मान्यताएं और विज्ञान
बैसाखी – बैसाख महीने का त्यौहार है। बैसाख, विक्रमी सम्बत के सौर मास का प्रथम दिन होता है। बैसाखी के दिन का भारतबर्ष में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना बैसाखी वाले दिन ही की थी इसलिए इसे पंजाब में इसे खालसा साजना दिवस भी कहा जाता है।