

मस्जिद और दरगाह में क्या अन्तर है इन हिंदी
मस्जिद मुसलमानो का प्रार्थना स्थल होता है। यहाँ पर नमाज़ पढ़ी जाती है। नमाज का अर्थ होता है सजदा करना या भक्ति भाव से झुकना। पूरी दुनिया में इस समय लगभग 38 लाख 50 हजार के लगभग मस्जिद हैं इस्लाम में ईस्वर को निराकार माना गया है। निराकार मतलब जिसका कोई आकार नहीं होता है इसलिए मस्जिद के अंदर न तो कोई मूर्ति लगाई जाती है न ही कोई तस्वीर स्थापित की जाती है। मस्जिद