

रोमन सभ्यता – उतार चढ़ाव से भरा इतिहास का एक शक्तिशाली अध्याय
अंग्रेजी में एक कहावत है Rome was not built in a day. इस कहावत का वास्तविक अर्थ है कि हथेली पर सरसों नहीं जमती अर्थात बड़ी और महत्वपूर्ण चीज़ों को होने में समय लगता है इसलिए धैर्य रखें। अगर इसका हिंदी में अनुवाद किया जाये तो इसका अर्थ बनता है “रोम एक दिन में नहीं बना था”। ये लाइन रोम की सभ्यता के बारे में जानने की जागरूकता पैदा करती है। सच में रोम जैसा