

96% लोग न व्रत करते हैं न उपवास। व्रत और उपवास में क्या अंतर होता है
प्राचीन काल से ही व्रत और उपवास मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग रहे हैं आजकल भूखे रहने को व्रत का पर्यायवाची मान लिया जाता है और व्रत को ईस्वर को पाने का एक साधन समझा जाता है परन्तु क्या सच में भूखे रहने से ईस्वर को पाया जा सकता है। शुरुआत करते हैं भगवान बुद्ध के जीवन की एक सच्ची घटना के साथ। बौद्ध ग्रन्थ ललितविस्तर सूत्र और बुद्धचरित बताते हैं कि गौतम बुद्ध