

इतिहास का वो समय जब बिहारी होना एक सम्मान की बात थी – मगध व पाटलिपुत्र के उत्थान के क्या कारण थे।
बिहार का नाम सुनते ही एक ही शब्द ध्यान में आता है बिहारी। ऐसी औरतें जिन्होंने पीठ पर बच्चे बांधे होते हैं और खुद पत्थर तोड़ रही होती हैं। ऐसे बच्चे जो सर्दियों में भी बिना कपड़ों के नंगे घूम रहे होते हैं और जो बहुत छोटी उम्र में मजदूरी करना शुरू कर देते हैं। ऐसे लोग जो बहुत सस्ती मजदूरी पर उपलब्ध हो जाते हैं और जो बहुत मेहनती होते हैं। कोई भी अपने