

नवरत्न किस राजा के दरबार में थे और उनके नाम और काम क्या थे
भारत के मध्यकालीन इतिहास में दो शासक अपने नवरत्नों के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। एक थे सम्राट विक्र्माद्वित्तीय और दूसरे थे मुग़ल सम्राट अकबर। नवरत्न परम्परा के अनुसार,कोई भी योग्य व्यक्ति जो अपने कार्यक्षेत्र का महारथी हो उसको उस कार्य की जिम्मेबारी सौंप दो और खुद सत्ता का भोग करो। आजकल बड़ी बड़ी कंपनियां इसी नियम पर अपने कर्मचारियों का चुनाव करती हैं। हालाँकि अभी तक राजनीति के महारथी इस बात को नहीं पकड़ पाए