
डेरा समुदाय में नाम दान क्यों और कैसे दिया जाता है।
पंजाब में इस समय 1000 से अधिक डेरे कार्यरत हैं बल्कि इंडियन एक्सप्रेस की 28 जनवरी 2012 की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में छोटे बड़े कुल मिलाकर 9000 डेरे कार्यरत हैं जिनमे से 250 बड़े डेरे हैं इनमे से कुछ डेरे जैसे नाथ, जोगी और सिद्ध ये तो सिख धर्म से भी पुराने हैं। पंजाब के डेरों में कुछ मुख्य